CG करंट की चपेट में आए दो युवक : जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिछाया था इलेक्ट्रॉनिक जाल, वन विभाग कर रही जाँच

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दो युवक करंट की चपेट में आने से घायल हो गए।  इसके बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, बरमकेला के ग्राम कलगाटार दमघटीन मंदिर के पास जंगली सूअर का शिकार करने के लिए शिकारियों ने  33KB इलेक्ट्रॉनिक वायर बिछाया था। वहीं  वन विभाग मामले की जांच कर रही है।

मरवाही क्षेत्र में बाघिन की एंट्री, 10 दिन पहले जंगल में छोड़ा गया था

वहीं पिछले ही दिनों पेंड्रा- मरवाही वनमण्डल में एक बार फिर बाघिन T 200 की वापसी हुई है। मरवाही से चिरमिरी जाने के बाद 10 दिन पहले वन विभाग द्वारा चिरमिरी से रेस्क्यू कर इसे  अचानकमार  के जंगल छोड़ा गया था। बाघिन इसके बाद फिर पेंड्रा क्षेत्र आई और यहां से कोरबा जिले के पसान क्षेत्र चली गई थी। अब वापस कटघोरा के जंगल से मरवाही वनमण्डल के कोड़गार, बम्हनी, पंडरीपानी, घाटबहरा के जंगल पहुंच गई है।

वन विभाग ने की पुष्टि, बढ़ाई गई सतर्कता

वन विभाग के डीएफओ रौनक गोयल ने बाघिन की उपस्थिति की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें गठित की जाएगी। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और बाघिन के ठिकाने और उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।

वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील

मरवाही के जंगलों में पहले से ही भालू और हाथी जैसे वन्यजीव पाए जाते हैं। बाघिन की मौजूदगी ने इलाके की वन्यजीव विविधता को और समृद्ध किया है। वन विभाग ने निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button