सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पण्डो जनजाति के एक ही परिवार के दो लोग पिछले कई महीनों से लापता है। लापता लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। जिसको लेकर अब पण्डो समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कई बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं समाज के लोगों के संज्ञान लेने के बाद अब जाके पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला खड़गवां चौकी क्षेत्र के झींगादोहर का है। जहां की निवासी इंद्रमणि पण्डो ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में इंद्रमणि ने बताया कि, उनकी बेटी सीमा पण्डो सरसताल के एक व्यक्ति से आपसी रजामंदी के बाद पिछले तीन- चार सालों से गांव में एक ही घर पर रहते थे।
उन्होंने आगे बताया कि, 19 जनवरी को मेरी बेटी को वह व्यक्ति कहीं लेकर गया था। इसके बाद से वह अब नहीं नहीं लौटी है।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
इंद्रमणि पण्डो ने बताया कि, उसने स्थानीय चौकी में कई बार शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मेरी बेटी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। आगे उन्होंने बताया कि, मेरी पति भी काफी दिनों से लापता है उनका भी कोई पता अब तक नहीं चल पाया है।
पण्डो समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं अब इस मामले में पण्डो समाज के जनप्रतिनिधियों ने भी संज्ञान लिया है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि, यदि गुमशुदा लोगों की तलाश जल्द नहीं की जाएगी तो पण्डो समाज आंदोलन करने पर विवश होगा। वहीं पुलिस भी अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जिस व्यक्ति पर परिवार के लोगों ने शक किया है उससे भी पूछताछ कर रही है। अब देखने वाली बात होगी कि कब तक इन दोनों का पता चल सकेगा ।