Site icon khabriram

CG : गौमांस की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई भी कर दी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से गौमांस की तस्करी का मामला सामने आया है. इसका पर्दाफाश खुद केरसई गांव के ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने बाइक पर गौमांस की तस्करी कर रहे दो युवकों को पकड़ा और जमकर उनकी पिटाई की. उसके बाद तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया. यह मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, केरसई गांव के लोगों काे सूचना मिली की एक बाइक में दाे युवक ओडिशा से गौमांस लेकर छत्तीसगढ़ के सिमावर्ती क्षेत्र केरसई गांव के तरफ जा रहे हैं. तभी ग्रामीणाें ने दोनों बाइक सवार युवकाें का पीछा किया और कई किलाेमिटर तक पिछा करने के बाद युवकाें काे पकड़ा. वहीं युवकाें के पास से एक बाेरी में भरा गाैमांस मिला जिसके बाद ग्रामीणाें ने दाेनाें युवकाें की पिटई भी कर दी. तस्करों की जमकर पिटाई के बाद ग्रामीणाें ने दोनों को तपकरा पुलिस काे साैंप दिया.

पकड़े गए तस्करों की पहचान सद्दाम खान और तौफीक के रूप में हुई है, दोनों ओडिशा के निवासी हैं. वे एक टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार होकर जशपुर जिले की ओर जा रहे थे, जिसमें 1 क्विंटल से अधिक गौमांस था.

 

Exit mobile version