CG : बेटे की शराब पीने की लत से परेशान पिता ने सब्बल मारकर कर दी हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

कोरबा : बेटे की शराब पीने की आदत और लगातार मारपीट से परेशान एक पिता ने सब्र खो दिया और सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पु

लिस ने बताया कि उरगा निवासी जीवराखन सिंह लंबे समय से शराब के नशे में अपने परिजनों से झगड़ा और मारपीट करता आ रहा था। उसकी हरकतों से तंग आकर उसकी पत्नी तीन साल पहले बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। जीवराखन की इसी आदत के कारण उसके पिता मानसिंह और मां भगवती भी परेशान थे, जो रोजी-रोटी के लिए जम्मू-कश्मीर में काम करते थे। दिवाली के मौके पर दोनों हाल ही में अपने घर लौटे थे, तभी से जीवराखन उनसे लगातार पैसे मांग रहा था और मना करने पर गाली-गलौज और धमकियां दे रहा था।

सोमवार रात करीब 10 बजे जीवराखन नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उसके हाथ में सब्बल था और वह पिता को पैसे न देने की बात पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। बीच-बचाव करने आए चाचा मधु सिंह पर भी जीवराखन ने सब्बल से हमला कर दिया, जिससे उनके पैर में चोट लगी। बेटे की इस हरकत से तंग पिता मानसिंह का गुस्सा फूट पड़ा।

उसने जीवराखन के हाथ से सब्बल छीनकर उसी पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से जीवराखन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button