CG ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला : 3 लोगों की मौत, मृतकों में पति-पत्नी और नाती शामिल

जांजगीर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर में ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में पति-पत्नी समेत नाती की मौत हो गई. घटना बुड़गहन गांव के मुख्यमार्ग पर हुई. वहीं घटना के बाद गुस्सा ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारों ने परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत करवाया और 4 घंटे के बाद जाम को खुलवाया. इस दौरान पीड़ित परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया गया है.
कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तीनों
अकलतरा क्षेत्र के बिरकोनी-नवापारा गांव निवासी रमेश कर्ष, अपनी पत्नी और नाती हर्ष के साथ बुड़गहन गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे. इस दौरान बलौदा क्षेत्र के बुड़गहन गांव में ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिसमें मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण बड़े और तेज रफ्तार वाहन नो एंट्री में भी चल रहे हैं. जिसके कारण हादसे होते हैं.
वाहन चालक का अब तक पता नहीं चल सका
वहीं घटना के बाद अब तक टक्कर मारने वाले ट्रेलर का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही वाहन का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.