Site icon khabriram

CG दर्दनाक हादसा : खाना बनाते आग की लपटों में घिरी पत्नी, बचाते हुए पति भी झुलसा, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के झलमला गांव में खाना बनाते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। घटना में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। पति का नाम जितेंद्र पटेल और पत्नी का नाम जीतेश्वरी पटेल बताया जा रहा है। हादसे में झुलसे दंपति को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तुरंत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, गैस से बर्तन उतारते समय अचानक आग लग गई। पहले पत्‍नी जीतेश्वरी पटेल आग की चपेट में आईं। पत्‍नी की चीख सुनकर जितेंद्र ने बचाने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में वह भी झुलस गए।आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों को 35 प्रतिशत तक झुलस गए।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी

घटना के बाद गांव में इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आशंका जताई जा रही है कि हादसे का कारण गैस सिलेंडर के पास रखे कपड़ों का अचानक आग पकड़ना हो सकता है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

बालोद थाना की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि आग लगने के सही कारण का पता लगाया जा सके। फिलहाल दंपति के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version