Site icon khabriram

CG : दर्दनाक हादसा; न्यायधानी में खड़े ट्रेलर से टकराई कार, मां बेटी समेत तीन की मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सकरी राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं कार चला रहे युवक व एक अन्य घायल है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी में रहने वाले शर्मा परिवार की महिलाएं बुधवार की रात घर से बाहर खाना खाने के लिए रायपुर रोड स्थित ढाबा गई। शर्मा परिवार देर रात ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे तभी ट्रेलर से टकराई कार उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों में अभिनव शर्मा और अंकित शर्मा भी थे।

सकरी टीआई दामोदर मिश्रा ने बताया कि हादसे में प्रीति शर्मा (48 ) पति बरदानी लाल, बेटी श्रेया शर्मा (24) पति शुभम और छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19) पिता बरदानी की मौत हो गई है।

Exit mobile version