Site icon khabriram

CG – दर्दनाक हादसा : स्कार्पियो की टक्कर से पांच फीट उछली किशोरी, मौके पर ही थम गई साँसे

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से फिर एक दर्दनाक हादसे की खबर हैं। सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी में राशन लेकर लौट रही किशोरी को स्कार्पियों के चालक ने टक्कर मार दी। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से किशोरी पांच फीट उपर उछली। हादसे में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। किशोरी के साथ चल रही उसकी सहेली को मामूली चोटे आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर दुर्घटना कारित वाहन की तलाश की जा रही है।

सीपत क्षेत्र के गुड़ी में रहने वाली सिमरन सूर्यवंशी(14) गुरुवार की सुबह राशन लेने के लिए गई थी। राशन लेने के बाद वह अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी। वह अपने घर के पास ही पहुंची थी। इसी दौरान बलौदा की ओर से आ रहे स्कार्पियो के चालक ने सिमरन और उसकी सहेली को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से सिमरन सड़क से पांच फीट उपर उछल गई।

वहीं, उसकी सहेली को मामूली चोटे आई है। हादसे के बाद स्कार्पियो का चालक तेजी से वाहन चलाते हुए बिलासपुर की ओर भाग निकला। इधर सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सड़क दुर्घटना में मृत सिमरन के स्वजन और गांव वालों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।

 

Exit mobile version