कांकेर/राजनांदगांव। प्रदेश के एक शीर्ष नक्सल कमांडर प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नक्सल कमांडर पर कुल 35 लाख का इनाम घोषित किया गया था। यह नक्सल कमांडर बस्तर के कई जिलों में नक्सल वारदात में सीधे शामिल रहा है। तेलंगाना के करीम नगर रहवासी प्रभाकर पिछले तीन दशक से बस्तर में सक्रिय था। उसके खिलाफ कांकेर, और नारायणपुर व मोहला मानपुर में भी प्रकरण दर्ज है।
सूत्रों के मुताबिक प्रभाकर पिछले कुछ दिनों से बीमार था, और उसका दुर्ग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज कराने के बाद वह अंतागढ़ जा रहा था कि एक पुलिस अफसर को इसकी सूचना मिली, और फिर उसे अंतागढ़ में ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभाकर की गिरफ्तारी को छत्तीसगढ़ पुलिस की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। उस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 25 लाख का इनाम रखा था, और 10 लाख का इनाम एनआईए ने घोषित किया था। प्रभाकर छत्तीसगढ़ का न सिर्फ शीर्ष कमांडर रहा है वह पोलित ब्यूरो का सदस्य भी है। एनआईए की टीम भी प्रभाकर से पूछताछ में जुट गई है।