CG : टिकट की किचकिच : कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर फिर हो रहा मंथन,… CM आवास में जारी है स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के पहले लिस्ट के लिए काफी माथा पच्ची करनी पड़ रही हैं। पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि 12 सितम्बर या फिर उसके एक दो दिन के भीतर कभी भी कांग्रेस की पहली सूची सामने आ सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि सर्वे और संगठन की लिस्ट में कॉमन नामों वाली सीट को चिन्हित कर लिया गया हैं। यहाँ के नामों को पहली सूची में ही घोषित किया जायेगा।
वही इस को लेकर रविवार देर शाम से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री आवास में फिर शुरू हो गई है। बड़े नेता नामों पर मंथन कर रहे है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद है। सूत्रों की माने बैठक में संभागवार दावेदारों की समीक्षा की जा रही है। बैठक में जिन संभागो की लिस्ट पर समीक्षा हो रही है इनमे सरगुजा और बस्तर शामिल है। ऐसे में इन संभागो के बड़े कांग्रेस नेता भी बैठक में मौजूद है। एक एक सीट पर दावेदारों के आये नामों को शॉर्टलिस्ट कर उनकी दावेदारी पर हर तरह से विचार किया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि फाइनल लिस्ट में उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव की बड़ी और अहम भूमिका होगी। वैसे भी CEC के सदस्य भी हैं। इसलिए उनकी रायसुमारी को हर सीट पर तवज़्ज़ो मिलना तय माना जा रहा हैं।