Site icon khabriram

CG आगजनी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार : कॉस्मेटिक दुकान में डीजल की बोतल फेंककर हो गए थे फरार

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कॉस्मेटिक की दुकान में आगजनी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले दुकान मालिक ने आग लगने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई थी। वहीं अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने दुकान में आगजनी करने को स्वीकार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पहले भी इस दुकान में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। सभी बदमाश शहर के अग्रसेन वार्ड में स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान मेंडीजल भरी बोतल फेंककर आगजनी कर फरार हो गए थे। वहीं अब इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग किए गए डीजल लाने वाले झोले को भी बरामद किया है।

आगजनी में लाखों का हुआ था नुकसान 

कुछ दिन पहले, रात लगभग 2 बजे अग्रसेन वार्ड में स्थित इस कॉस्मेटिक दुकान में आग लगने की सूचना दुकान के मालिक प्रकाश चंद पाण्डेय को मोहल्ले वासियों ने दी थी। जब प्रकाश चंद पाण्डेय दुकान पहुंचे और शटर खोला, तो देखा कि दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी और लगभग 5 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था।

डीजल भरी बोतल फेंक हो गए थे फरार 

कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसमें डीजल की महक पाई गई। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक सीढ़ी लेकर दुकान की ओर जाता दिखा। युवक ने सीढ़ी से दुकान के छज्जे पर चढ़कर डीजल भरी बोतल में आग लगाकर दुकान में फेंकते हुए देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।

Exit mobile version