CG – दम घुटने से तीन की मौत : कमर्शियल कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, कइयों ने कूदकर बचाई जान

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में भयानक आग लग गई है. जहां बैंक, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी समेत एक दर्जन दुकानों में भीषण आग लगी है. वहीं बैंक एलआईसी ऑफिस समेत ऊपर के कांप्लेक्स में कई लोगों के अंदर फंस गए थे. जिनमें से 2 पुरुष और एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं कई लोगों बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई. साथ ही कई लोग बेहोशी की हालात में भी मिले।

बता दें कि, कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के समीप स्थित कमर्शियल कांप्लेक्स में भीषण आग लगी है. घटना के वक्त कॉम्पलेक्स में कई लोग फंसे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम बचाव कार्य में जुट गई है. वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं घटना में कई लोग कांप्लेक्स में फंसे थे. जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मृतक की पहचान रश्मि सिंह निवासी चिरमिरी, करूमहुआ निवासी शत्रुघ्न धीरे और देंवेद्र कुम्हार निवासी पामगढ़ के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने वाली दुकानों में बैंक और एलआईसी का ऑफिस भी शामिल है. आग पर काबू पाने का प्रयास दमकल की टीम कर रही है. मौका-ए-वारदात पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई है. पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button