Site icon khabriram

CG : तीन मौत : राजधानी में बड़ा हादसा , Blue Water में समा गई 3 जिंदगियां… मदद की गुहार लगाता रहा दोस्त और वे डूबते गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। यहाँ के माना थाना इलाके में तीन लड़कों की ब्लू वाटर में डूबने से मौत की खबर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ यह घटना शाम 6 से 6.30 बजे के बीच की बताई जा रही है जहां बिरगांव के 4 लड़के माना इलाके के ब्लू वाटर में नहाने गए थे। जिसमें 3 युवक गहरे पानी में चले गए जिसकी वजह से तीनों युवक डूब गए। मामलें में आगे बताया गया कि तीन डूबने वाले लड़कों के नाम है नदीम अंसारी, शाहबाज़ अंसारी, फैज़ल आज़म है ये तीनों लड़के स्टूडेंट है। मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी मौजूद है। पुलिस को अब तक तीनों युवकों के शव भी नहीं मिले है। पुलिस का ऐसा मानना है कि तीनों युवकों की लाश गहराई में चली गई है।

इसके पहले भी हो चुके है हादसे
इस Blue Water प्वाईंट में नहाने के दौरान इसके पहले भी हादसे हो चुके है. अप्रैल 2023 में ही नकटी गांव स्थित ब्लू वाटर में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी. यह घटना उस समय हुई थी जब नहाते समय वह सेल्फी ले रहा था. मृतक की पहचान कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी शरील उपाध्याय(16) के रूप में हुई थी.

Exit mobile version