CG : नवजात को झाड़ियों में फेकने वाले प्रेमी-प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार, रची थी झूठी कहानी

दुर्ग : जिले के आदित्य नगर में तीन दिन पहले झाड़ियों में मिले नवजात के मामले में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में खास बात है कि नवजात को फेंकने वाला युवक ही उसका पिता है और उसी ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में भी रिपोर्ट लिखवाई। जांच के दौरान पुलिस को उसी पर शक हुआ और फिर मामला खुल गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल 7-8 फरवरी की दरमियान रात पुलिस को सूचना मिली कि दो लडके जिला अस्पताल दुर्ग में नवजात शिशु बालक को इलाज के लिए लेकर पहुंचे हैं। दोनों बता रहे हैं कि मुकुट नगर तितुरडीह दुर्ग के पास झाडियों में बच्चा रोते हुआ मिला है। बच्चे को आदित्य नगर निवासी गुरूदर्शन सिह संधु एवं यश साहू लेकर पहुंचे थे। इनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थारा 93 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बच्चे के पैदा होते ही उसे इस तरह फेंक देने वाले मामले को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने गंभीरता से लिया। एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर आरोपी पतासाजी के लिए लगाया गया। जांच के दौरान तकनीकी पहलुओं की गहन विवेचना में प्रार्थी गुरूदर्शन सिह संधु द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट पर ही संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने गुरुदर्शन सिंह को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में गुरुदर्शन ने सारी सच्चाई उगल दी।

पूछताछ में गुरूदर्शन सिह संधु बताया कि वह शीतल साहू नाम की युवती से करीब डेढ वर्षों से प्रेम करता है तथा इनके बीच रजामंदी से कई बार शारीरिक संबंध स्थापित हुआ। इसके कारण शीतल साहू गर्भवती हो गई। शीतल ने  7-8 फरवरी 2025 के दरमियानी रात अपने घर के बाथरूम में शिशु बालक को जन्म दिया और उसके बाद बाथरूम की खिडकी तरफ से शिशु को नारफुल सहित फेंक दिया। इसके बाद शीतल साहू ने अपने प्रेमी गुरूदर्शन सिह संधु को फोन कर घटना की जानकारी दी।इसके बाद  गुरूदर्शन सिह संधु अपने दोस्त यश साहू के साथ पहुंचा और नवजात शिशु शिशु को उठाकर जिला अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचा। दुर्ग अस्पताल में पहुंचकर उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झुठी एवं मनगढंत कहानी बनाई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने गुरूदर्शन सिह, शीतल साहू व यश साहू को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button