Site icon khabriram

CG : राजधानी के MMI अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी!, जांच में जुटी डॉग स्क्वायड की टीम और बम डिस्पोजल दस्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर इलाके में स्थित MMI हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. बम थ्रेट के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची हुई है. यह मामला टिकरापारा थाना इलाके का है.

मिली जानकारी के अनुसार MMI अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज के मोबाइल पर किसी अनजान शख्स ने कॉल कर धमकी दी. पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है, युवक ने कालीबाड़ी इलाके से किसी दूसरे का मोबाइल लेकर कॉल किया था.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने अस्पताल की बारीकी से जांच की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. आरोपी युवक ने धमकी क्यों दी इस मामले का खुलासा होना ​बाकी है.

Exit mobile version