Site icon khabriram

CG : इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी, कारोबारी नाबालिग पुत्र सहित 4 गिरफ्तार

राजनांदगांव। बीते दिनों सोशल मीडिया पर इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी की खबर से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुआ बताया कि, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का एक नाबालिग लड़का, जो एक कारोबारी का पुत्र है। सोशल मीडिया पर इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी पाया गया है। जिसके बाद मुंबई पुलिस की विशेष 5 सदस्यीय टीम ने राजनांदगांव पहुंचकर 17 साल के नाबालिग समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फ्लाइट नंबर एआई 119 मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में बम होने का ट्वीट करने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट में लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने विशेष जांच टीम गठित की, जिसकी कमांड 2015 बैच के आईपीएस मुंबई पुलिस के डीसीपी मुंबई एयरपोर्ट मनीष कलवानिया कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में नाबालिग आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version