दुर्ग : आपने अपने जीवन में कई तरह के रेस्टोरेंट देखे होंगे. 5 स्टार रेस्टोरेंट से लेकर कई डिलक्स रेस्टोरेंट आज दुनिया में मौजूद है लेकिन क्या आपने कभी हवाई जहाज रेस्टोरेंट में बैठकर लंच या डिनर किया है. सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन छत्तीसगढ़ के पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट दुर्ग जिले के ग्राम जेवरा सिरसा स्थित करंजा भिलाई में एक ऐसा रेस्टोरेंट बना दिया गया है, जहां आप हवाई जहाज में बैठकर खाना खाने का आनंद ले सकते हैं.
दरअसल, यह रेस्टोरेंट एक हवाई जहाज ही है जिसे रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है. इस रेस्टोरेंट में आपको हवाई जहाज में मिलने वाली हर सुविधा मिलती है.दुर्ग ज़िले में पहली बार एक हवाई जहाज बनाया गया है, जहां सिर्फ 300 रुपये में इस जहाज में बैठ सकेंगे. वहीं आपके खाने में यह 300 रुपये डिस्काउंट हो जाएगा. हालांकि यह प्लेन उड़ेगा नहीं. आप सिर्फ इस प्लेन मे बैठकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ लजीज और स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.
दुर्ग ज़िले के जेवरा सिरसा स्थित करंजा भिलाई में एक रिजॉर्ट में बैंगलुरु से हवाई जहाज का स्क्रैप लाकर हवाई जहाज रेस्टोरेंट बनाया गया है. इस प्लेन में एक साथ 90 से अधिक लोग बैठकर भोजन कर सकेंगे. देशभर में हवाई जहाज रेस्टोरेंट कुछ ही जगह पर हैं. यह छत्तीसगढ़ का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट है,इसमें बैठकर पार्टी या भोजन करने वाले लोगों को एंट्री करने के लिए 300 रुपया का टिकट लेना होगा. यहां आप परिवार के साथ बैठकर जहाज में लंच-डिनर का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको हवाई जहाज जैसी ही लग्जरी फैसिलिटी भी दी जा रही.
वहीं रेस्टोरेंट के प्रोजेक्ट इंचार्ज भास्कर चक्रवर्ती ने बताया कि हवाई जहाज की थीम पर विकसित रेस्टोंरेंट बनाया है. स्क्रैप एयरलाइंस को बैंगलुरु से खरीदा था, और बाय रोड बेंगलुरु से भिलाई लाया गया,उसके फिर रेस्टोरेंट में बदला और डाइनिंग की व्यवस्था करवाई. इसमें 90 लोग बैठकर आराम से भोजन कर सकते हैं. 300 रुपये का बोर्डिंग पास मिलेगा. बोर्डिंग पास फूड के बिल के साथ एडजस्ट हो जाएगा. छत्तीसगढ़ का यह पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट है, उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए एक गेम जोन बनाया गया है, इसमें बच्चों के लिए एक प्लेन को उड़ाने का अनुभव मिलेगा.