रायपुर। राजधानी में चोर लुटेरे बदमाश बेखौफ हो गए हैं। पिछले दिनों कविता नगर में वारदात के बाद कल रात गीतांजलि नगर में वृद्धा ये साथ लूटपाट की गई। खम्हारडीह थाने इलाके में बुजुर्ग महिला को घर में अकेली देख लुटेरों ने यह वारदात की।
वृद्धा का बेटा बहू सतसंग में शामिल होने पंजाब गए हुए हैं। कल रात घर घुसे बदमाशों ने वृद्धा के साथ मारपीट कर कान सी बाली, कंगन छीने और 15 हजार रूपए नगद लेकर भाग निकले। बेटे के परिचितों की मदद से वृद्धा ने पुलिस मैं मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच कर रही है