Site icon khabriram

CG : देर रात तक पान की दुकान पर होता हुड़दंग, बंद कराने गई पुलिस को दुकानदार ने पीटा

मरवाही : मरवाही में देर रात तक पान दुकान खोले जाने की शिकायत पर दुकान बंद करवाने पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम के जवान के साथ झूमा-झपटी व डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित पुलिस जवान की शिकायत पर पान दुकान संचालक और उसके बेटे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं, मामला दर्ज होने की भनक लगते ही दोनों आरोपी पिता पुत्र फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

पूरा मामला मरवाही के बस स्टैंड इलाके का है, जहां पर ठेला लगाकर पान की दुकान का संचालन करने वाले सुनील गुप्ता और उनका बेटा स्पर्श गुप्ता की स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। देर रात ये लोग अपनी दुकान खोले रहते हैं, जिससे दुकान में हुल्लड़बाजी होते रहती है। इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की टीम गस्त पर निकल ही रही थी और टीम जब पान दुकान पर पहुंची और देर रात तक दुकान खोले जाने को लेकर आपत्ति जताई तो पुलिस जवान और दुकान संचालक के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

इतने में दुकान संचालक सुनील गुप्ता और उसका बेटा स्पर्श गुप्ता आवेश में आकर दुकान में रखे डंडे से पुलिस जवान रमेश जायसवाल पर हमला कर दिया और झूमा-झपटी शुरू कर दी। इसके बाद थाने से और पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, तब तक आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस अधिकारियों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तत्काल पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पान दुकान संचालक सुनील गुप्ता और उसके बेटे स्पर्श गुप्ता के खिलाफ पुलिस कर्मी रमेश जायसवाल की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version