CG : शादी की बात को लेकर दो भाइयो में हुआ विवाद, गुस्से में आकर छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गला दबाकर मार डाला। मृतक के गांव के मैदान में ही लाश मिली थी। जानकारी के मुताबिक शादी की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। छोटे भाई के लड़की अच्छी नहीं है कहने पर बड़ा भाई गुस्सा हो गया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई का गला दबा दिया, पुलिस ने आरोपी छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।

मगरलोड थाना के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम खिसोरा में 27 दिसंबर की रात गांव में मड़ई मेला का आयोजन था। इसी दौरान मृतक सनद विश्वकर्मा घर पर शादी की बात को लेकर विवाद करके अपने घर से बाहर निकल गया। छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा (19) पीछे-पीछे मनाने के लिए गया था, शादी की बात को लेकर विवाद दोनों भाई में बढ़ गया। बजरंग मठ मैदान के पास विवाद के दौरान आक्रोशित होकर आरोपी अनुराग विश्वकर्मा ने अपने बड़े भाई सनद विश्वकर्मा को मौत के घाट उतार दिया। सुबह ग्रामीणों में बजरंग मठ मैदान के पास 28 दिसंबर को बड़े भाई की लाश देखी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अब पुलिस ने आरोपी छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।

एसडीओपी रागिनी तिवारी में बताया कि मृतक किसी लड़की से प्रेम करता था। 27 दिसंबर की रात घर में शादी की बात को लेकर वह वाद-विवाद कर घर से निकल गया। जिसको मनाने के लिए आरोपी छोटे भाई गया था। आरोपी ने अपने भाई को चलो भाई वो लड़की अच्छी नहीं है,उस लड़की से शादी नहीं करेंगे,और उससे अच्छी लड़की देखेंगे कहने पर मृतक अपने भाई पर भड़क गया। बड़ा भाई नशे में था। दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान आरोपी ने भाई का गला दबा दिया। साथ ही आरोपी अपने हाथ में पहने चुड़े से मृतक के चेहरे पर 2-3 बार वार किया। इसके बाद आरोपी ने मृतक के बैग में रखे कपड़े को निकालकर मृतक के गले में कसकर दोनों तरफ से खिंच दिया, जिससे बड़े भाई की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button