CG अधजली लाश का खुला राज : नियतखोर पिता को बेटी-दामाद व माँ ने उतारा मौत के घाट, खेत में जलाया शव

दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत उमदा पथर्रा मार्ग में एक खेत में मिली अधजली लाश की पहचान करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस युवक का शव मिला उसे खुद उसकी बेटी और मां ने दामद के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि रविवार सुबह उमदा पथर्रा मार्ग में खेत में जो लाश मिली थी उसकी पहचान भिलाई पॉवर हाउस निवासी रॉकी लांजेवार के रूप में हुई है। रॉकी तीन साल पहले अपनी ही बेटी से दुष्कर्म के आरोप में जेल गया था। वहां छूटने के जब वो घर आया तो फिर से घर वालों से शराब के नशे में झगड़ा करने लगा।

शनिवार 5 अप्रैल को भी रॉकी ने शराब के नशे में बेटी, पत्नी और दामाद से झगड़ा कर गाली गलौज किया और उसके बाद फिर से बेटी को गलत नियत से पकड़ा। इससे बेटी काफी आक्रोषित हो गई। उसने अपने पति दुल्यांश गजभिये को बोला। इसके बाद दुल्यांश ने लोहे के रॉड से रॉकी ऊपर तीन-चार वार किया, जिसेस वो वहीं ढेर हो गया। रॉकी का सिर फटने से उसका काफी खून बह गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसके बाद दुल्यांश ने अपनी पत्नी सृष्टि गजभिये और सास मोहनी लांजेवार की मदद से शव को कई कपड़े और साड़ी में लपेट दिया। इसके बाद एक मेटाडोर गाड़ी में डाला और उसे उमदा पथर्रा मार्ग में सुनसान जगह पर ले गए।

वहां खेत में शव को फेंककर उसके ऊपर मिट्टी तेल छिड़का और आग लगा दी। इसके बाद वो लोग वहां से घर आ गए थे। पुलिस ने हत्या के मामले में दुल्यांश गजभिये (21 साल) निवासी सतनाम भवन के पास, गायकवाड का मकान, ग्राम उम्दा, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग सृष्टी गजभिये पति दुल्यांश गजभिये (20 साल) निवासी सतनाम भवन के पास, गायकवाड का मकान मोहनी लांजेवार पति रॉकी लांजेवार (35 साल) निवासी पोस्ट आफिस के सामने, जलेबी चौक, केम्प-1, थाना छावनी, जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button