heml

CG : महाकुंभ स्नान कर लौट रहे भिलाई के सिकदार परिवार की गाड़ी खाई में गिरी, 1 की मौत 6 गंभीर

दुर्ग। भिलाई का रहने वाला परिवार मध्यप्रदेश में सड़क हादसे का शिकार हो गया। महाकुंभ स्नान कर लौटते समय उनकी कार खाई में गिर गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, भिलाई के रिसाली निवासी सिकदार परिवार 19 फरवरी को अर्टिगा कार CG 07 BS 3173 से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। सभी लोग कुंभ स्नान कर शहडोल-पंडरिया मार्ग से होते हुए भिलाई लौट रहे थे।

इसी तरह तरच गांव के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश की बजाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस 108 और डायल 100 की टीम की मदद से सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग भेजा।

बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राखी सिकदार को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी सभी घायलो को जबलपुर रेफर किया गया है। इसमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। राखी सिकदार भिलाई स्टील प्लांट की तरफ से संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल में नर्स थी। वो वहां से रिटायर हो गई थी। सड़क हादसे में मौत के बाद उसके शव को भिलाई सेक्टर-9 हॉस्पिटल के मॉर्चुरी में रखा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि, घायलों की हालत ठीक होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button