रायपुर : राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में डूबे निजी विश्वविद्यालय के बीटेक के तीसरे छात्र आदित्य झा का शव 12 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार सुबह जलाशय में डूबे तीसरे छात्र की फिर से तलाश शुरू की। टीम को काफी तलाश के बाद आदित्य झा शव बरामद हो गया।
कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र डूबे
कलिंगा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत तीन छात्र वीडियो बनाने के दौरान मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में डूब गए। एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने दो छात्रों के शव पानी से बाहर निकाले हैं, तीसरे की तलाश की जा रही है। तीनों छात्र बिहार के रहने वाले हैं।
घटना के दिन दो शव हुए बरामद
पानी में डूबे छात्र मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य कुमार वर्मा और मोतिहारी निवासी सुधांशु जायसवाल के शव बरामद किए जा चुके हैं। भागलपुर निवासी आदित्य झा की तलाश की जा रही है। अंधेरा होने के कारण गुरुवार की शाम को तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह से एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू की जाएगी। तीनों बीटेक चतुर्थ सेमस्टर के छात्र थे।