Site icon khabriram

CG : बुजुर्ग की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार, सिर पर वारकर कर दी थी हत्या

रायपुर। सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शहीद नगर निवासी भुरी भाई यादव पति स्व.मनीराम यादव उम्र 75 साल सिर में चोट लगने से उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जिस पर थाना खमतराई में मर्ग रिपोर्ट 130/24 दर्ज किया गया, मर्ग जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका के सिर में चोट के कारण मृत्यु होना लेख किया गया। जिस पर आरोपि के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1064/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक खमतराई अमन झा (भा.पु.से.)द्वारा थाना प्रभारी खमतराई एस.एन.सिंह को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने आरोपी के निवास स्थान एवं आसपास उनके परिजनों के निवास स्थान पर घेराबंदी किया गया।

पुछताछ से पता चला कि आरोपी प्रेम यादव जो हत्या घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है,वर्तमान में कहा है पता नहीं, मोबाइल फोन भी नहीं चलाता है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने मुखबिर भी लगाया गया।जिस पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रेम यादव शिवानंद नगर से गुढ़ियारी की ओर जा रहा है। टीम द्वारा तत्काल मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, न्याय. रिमांड पर भेजा गया।

Exit mobile version