Site icon khabriram

CG : किशोर के सीने में खंजर घोंपकर हत्या, मड़ई मेला देखने के दौरान हुआ था झगडा

दुर्ग : जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंहदा गांव में 16 वर्षीय उमेश यादव की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने किशोर के सीने में खंजर घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हुई। उसके बाद उसकी लाश को जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते के किनारे फेंक दिया गया। दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पाटन एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि मृतक पहंदा गांव का ही है। वो मंगलवार को मड़ई मेला देखने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसी दौरान वहां उसकी कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। उमेश घर से मेला देखने तो निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा।सुबह कुछ लोगों ने पहंदा से जंगल की ओर जाने वाले नाका के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा देखा।

लोगों ने पहले तो सोचा रोड एक्सीडेंट का मामला है, लेकिन जब नजदीक पहुंचे दो देखा कि उसके सीने में खंजर से मारा गया है और जगह पर काफी खून पड़ा है। इसके बाद लोगों ने अमलेश्वर थाने में फोन करके सूचना दी।

मामले की सूचना मिलते ही वहां अमलेश्वर पुलिस के साथ ही एसडीओपी पाटन हरीश पाटिल और एडिशनल एसपी ग्रामीण वेदवृत सिरमौर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिंक की टीम को भी बुलाया और मौके से साक्ष्य लिए गए। इस मामले में पुलिस ने 7 संदेहियों से थाने में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version