Site icon khabriram

शिक्षिका की मौत : खड़े मालवाहक से जा टकराई स्कूटी सवार शिक्षिका, मौके पर ही मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया हैं। जहाँ एक स्कूटी सवार महिला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मालवाहक में जा कर टकरा गई। इस हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसा मस्तूरी मुख्य मार्ग के लालखदान के पास हुआ। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका का नाम रीता सिदार है। वह दर्रीघाट हाई स्कूल में पढ़ाती थी। शिक्षिका रीता सिदार रोज की तरह आज भी स्कूल जा रही थी, तभी उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मालवाहक से टकरा गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की खबर मिलने पर परिजन और स्कूल स्टाफ हतप्रभ हैं।

Exit mobile version