Site icon khabriram

CG : एफएनएल ट्रेनिग सेंटर में शिक्षक की मौत, प्रशिक्षण केंद्र में मचा हड़कंप

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एफएनएल ट्रेनिग सेंटर में शिक्षक की अचानक मौत होने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया. यह मामला पिपरिया थाना के बिरकोना गांव का है, जहां शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति के तहत 58 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था, तभी यह घटना हुई.

शिक्षा विभाग की ओर से ग्राम बिरकोना में चार दिवसीय एफएनएल ट्रेंनिग दी जा रही है. नई शिक्षा नीति के तहत ट्रेनिंग एफएनएल ट्रेनिंग का आज तीसरा दिन था. शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता ट्रेनिंग लेने पहुंचे थे, तभी ट्रेनिंग के दौरान अचानक उनकी मौत हो गई. इससे ट्रेनिंग सेंटर में हड़कंप मच गया.

शिक्षकों ने आनन-फानन में शिक्षक लक्ष्मीकांत को पास के कलमा हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता पिपरिया का रहने वाला था और वह धनवरा गांव के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ था.

 

Exit mobile version