Site icon khabriram

CG आत्महत्या या हत्या : नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव ,पुलिस मामले की जांच में जुटी

जांजगीर चांपा : जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहाँ नीम के पेड़ में फांसी के फंदे से लटका  युवक का शव मिला है  फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। यह पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है|

बता दे मृतक का नाम संजय साहू 34 वर्ष, जो भडेसर का निवासी  है,घर से 50 फिट की दूरी पर समेलाल साहू के घर के बीयारा (बड़ी) में फांसी लगाकर आत्महत्या की है । यह घटना सुबह करीबन 4 से 5 बजे बीच की है,राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Exit mobile version