बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक सड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत हो गई है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस की बताई जा रही है। छात्र का नाम संस्कार पटेल बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि छात्र संस्कार पटेल अपने रिश्तेदार के घर से निकल कर सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक स्कूल में फिलहाल गर्मी की छुट्टी चल रही है। लिहाजा संस्कार पटेल अपने मौसा के घर छुट्टी मनाने आया था। इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। परिजनों के मुताबिक छात्र रतनपुर का रहने वाला था जो अपने मौसा के घर पावर हाउस इलाके में आया हुआ था। घटना के बाद तोरवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।