CG अजब-गजब मामला : अनारकली बनी ईवीएम्, तहसीलदार ने सुरक्षा के लिए दीवार में चुनवाई मशीन

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब इंतजार रिजल्ट का है. रिजल्ट से पहले ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया. इसी दौरान बेमेतरा में अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां देर रात ईवीएम् स्ट्रांग रुम तक पहुंची. जिसके बाद ईवीएम् को तहसीलदार ने नवागढ़ के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखवाया. इसके बाद स्ट्रांग रूम के मुख्य गेट में दीवार उठाकर ईवीएम को चुनवा दिया गया, ताकि किसी भी तरह के टेंपरिंग के आरोपों से बचा जा सके.

मुगल-ए-आजम की अनारकली बनी ईवीएम्

बेमेतरा जिले के निकाय चुनाव में मुगल-ए-आजम’ की अनारकली को दीवार में चुनवाने की यादें एक बार फिर ताजा हो गईं है. नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे को ईवीएम की सुरखा को लेकर काफी चिंता थी. लिहाजा इस चिंता को दूर करने के लिए तहसीलदार ने ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने के बाद मुख्य गेट पर दीवार बनवा दी. इसके बाद ग्रिल से रूम को लॉक करके सुरक्षा के लिए जवान तैनात कर दिए गए.

बेमेतरा में 77.44% हुआ मतदान

बेमेतरा जिले मे मतदान का कुल प्रतिशत 77.44% रहा, जो कि मतदाताओं के भारी उत्साह को दर्शाता है. कुल 58,163 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिनमें 28,747 पुरुष और 29,416 महिलाएं शामिल थीं. निकायवार मतदान प्रतिशत अंतर्गत नगर पालिका बेमेतरा मे 71.68%, बेरला में 79.52%, साजा में 75.61%, थानखम्हरिया में 78.46%, देवकर में 79.42%, परपोड़ी में 86.95%, नवागढ़ में 75.66%, दाढ़ी में 83.25%, भिंभौरी में 89.18% और सबसे अधिक कुसमी में 90.90% मतदान हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button