CG आंधी-तूफान ने ली 3 जानें : बेमेतरा में राइस मिल का शेड गिरने से दो मजदूर दबे, हाईवे पर ट्रेक्टर से गिरकर किसान की मौत

बेमेतरा/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई हैं। जगह-जगह आंधी-तूफान से तबाही मची हुई है, तेज तूफान के चलते बेमेतरा के राइस मिल का शेड गिर गया है। इससे राइस मिल में काम कर रहे दो मजदूर की दबने से मौत हो गई है, बता दें की यह घटना देवकर चौकी क्षेत्र के राखी गांव की है।
सिमगा का नेशनल हाईवे में बड़ा हादसा
आंधी तूफान ने हर जगह कहर ढाया हुआ है, वहीं इस क्रम में सिमगा का नेशनल हाईवे में बड़ा हादसा हो गया है। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में शिमगा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से धान लेकर, अपने घर की ओर जा रहे किसान आंधी तूफान के झोंके से ट्रैक्टर की ट्राली से गिर गए। ट्रैक्टर से गिरने की वजह से किसान की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, किसान ग्राम ढेकुना का रहने वाला है। यह घटना गुरुवार 1 मई शाम 6.30 बजे की है।