CG : तेज रफ्तार मिनी ट्रक हाईवे पर ट्रेलर में घुसा, 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ड्राइवर को निकाला, हुई मौत

अंबिकापुर : गुरुवार रात नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर थाना से 500 मीटर की दूरी पर एक भीषण सड़क हादसे में मिनी ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. अंबिकापुर से रायपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहा मिनी ट्रक (सीजी 15 डीएक्स 2154) खड़े ट्रेलर (वाहन क्रमांक सीजी 22 वाय 6404) के पीछे जा घुसा.

हादसा इतना भयावह था कि मिनी ट्रक का इंजन ट्रेलर के पिछले हिस्से में बुरी तरह घुस गया और चालक वाहन में फंसकर चिपक गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम और स्थानीय सेवाभावी लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं.

2 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

शव को निकालने के लिए दो जेसीबी और अन्य बड़े वाहनों की मदद ली गई. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद चालक के शव को वाहन से निकाला गया और 112 एम्बुलेंस की मदद से उदयपुर के मर्चरी में भेजा गया. रात 11:30 से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन रात 1:30 बजे तक चला रात 1:30 बजे सफल रेस्क्यू के बाद व्यवस्थित रूप से वाहनों का आवागमन चालू हुआ.

जाम और भीड़ बनी परेशानी

रेस्क्यू के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात बाधित हो गया. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई.

क्षेत्र में बढ़ते हादसों से दहशत

दिसंबर महीने में उदयपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में हुई तीन-चार दर्दनाक घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है. क्षेत्रवासियों ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button