Site icon khabriram

CG : रायपुर में एसआई अभ्यर्थियों ने शुरू किया आमरण अनशन, बरसते पानी में अभ्यर्थियों ने लगाई 50 किमी की दौड़

रायपुर : एसआई भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए अभ्यर्थी का अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन का क्रम जारी है. मंगलवार को बरसते पानी में भी अभ्यर्थियों ने राजेंद्र पार्क, दुर्ग से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता तक 50 किमी की दौड़ लगाई|

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 90 दिन के भीतर प्रक्रिया शुरू कर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. 9 सितंबर को 90 दिन की समयावधि खत्म हो जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है| परेशान अभ्यर्थी अब परिणाम के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक परिणाम जारी नहीं किया जाएगा, तब तक अनशन जारी रहेगा. इस कड़ी में आज से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता में एसआई अभ्यर्थी आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं|

Exit mobile version