Site icon khabriram

CG शक्ति की अनोखी भक्ति : शेर बनकर पहुंचा मातारानी के दरबार, 100 किमी. की पदयात्रा कर लगाई अर्जी

राजनांदगाव/डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में नवरात्री पर्व में एक भक्त की अनोखी भक्ति दिखी। माँ बम्लेश्वरी  के दरबार में यूं तो भक्त माता  को खुश करने के लिए अनेकों तरह से पूजा अर्चना करते है। एक भक्त ऐसा भी है, जो मातारानी के दरबार में शेर बनकर पहुंचा है। भक्त लगभग 100 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंचा था।

दरअसल नवरात्री के अवसर पर मातारानी के भक्त उन्हें खुश करने के लिए कई भक्त पहुंचते हैं। भक्त मन्नत पूरी होने के बाद या पूरा करने के लिए पैदल और लुढ़कते हुए कठिन रास्तों से होते हुए मंदिर पहुंचते है। वहीं इस बार शारदीय नवरात्री में रायपुर के रहने वाले भक्त ने माँ दुर्गा की सवारी शेर का रूप धारण करके माँ बम्लेश्वरी के दरबार पहुंचा है। लगभग 100 किमी. से अधिक की पदयात्रा कर वह माता के दरबार में अपनी अर्जी लगाने पहुंचा है।

Exit mobile version