Site icon khabriram

CG सेक्स स्कैंडल : पुलिस ने तीन और लोगो के खिलाफ दर्ज की ऍफ़आईआर, भयादोहन कर वसूले थे लाखो

balauda sex

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार शहर के चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीन और लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने 30 मार्च को पहला एफआईआर किया गया था। अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस मामले का मास्टरमाइंड शिरीष पांडे समेत 4 लोग फरार हैं। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 45 लाख जब्त किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, मुख्य आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद और भी नामी गिरामी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। चारों के विरुद्ध धारा 384,389 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संदेहियों के घर पहुंची पुलिस, दो लोगों से 25 लाख की वसूली उजागर

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अपराध से संबंधित साक्ष्य के संकलन के लिए विधि द्वारा विहित प्रावधान के परिपालन में सर्च वारंट जारी कर संदेहियों के निवास एवं अन्य ठिकानों में सर्च अभियान जारी किया जा रहा  है। प्रकरण के मुख्य सरगना दुर्गा टंडन, मोंटी उर्फ़ प्रत्युष मरैया, शिरीष पांडे अभी फरार है। दुर्गा टंडन के घर के बाहर  पुलिस बल लगा दिया गया है। प्रकरण के सरग़ना की तलाश के लिए पुलिस की 5 स्पेशल टीम का बनाकर लगातार पतासाजी किया जा रहा है। अभी तक की जांच विवेचना कार्यवाही में आरोपियों द्वारा 2 पीड़ितों से भयादोहन कर लगभग 25 लाख रुपए की वसूली किए जाने का मामला सामने आया है।

Exit mobile version