जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 6 महिला और 3 पुरुष को गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग को देह व्यापार के लिए प्रताड़ित कर उकसाने की शिकायत पर पिसोद और लछनपुर गांव में की छापा मार कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल 9 लोगों को पकड़ा है. जिसमें 1 कोरबा, 2 रायगढ़ और 6 जांजगीर के रहने वाले हैं।