Site icon khabriram

CG : एमजीएम् स्कूल के सीनियर अकाउंटेंट ने किया 27 लाख से ज्यादा का गबन, पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

दुर्ग। भिलाई नगर थाने में एमजीएम् स्कूल प्रबंधन की तरफ से उनके अकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग विवेक नेताम की अदालत के आदेश पर गबन का मामला दर्ज किया गया है। परिवार के आधार पर धारा 406 धोखाधड़ी का अपराध घटित होना पाये जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

एमजीएम् सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-6 भिलाई की ओर से केसी मैथ्यु ने दर्ज कराई है। उन्होंने न्यायालय में परिवार दायर किया था, जिस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। न्यायालय में दायर परिवाद के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार दत्ता पिता नारायण चंद्र दत्ता (50स साल) निवासी फ्लैट नंबर 102, कल्पकंचन अपार्टमेंट, सड़क-6, आशीष नगर रिसाली, भिलाई ने गबन किया है।

संजीव कुमार दत्ता एमजीएम् स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ था। साल 2021 में एमजीएम् स्कूल प्रबंधन ने परिवाद दायर किया है कि संजीव कुमार ने अकाउटेंट रहते हुए साल 2024 से लेकर 2019 तक की स्कूल की फीस 21.56 लाख रुपए जमा नहीं की। इसके साथ ही EPF, ESI और TDS की राश 5.50 लाख रुपए भी गबन कर गया। इस तरह से उसने 27.6 लाख रुपए का गबन किया है।

Exit mobile version