CG : सफाई कर्मचारी ने अस्पताल के महिला टॉयलेट में लगाया कैमरा, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव  : शहर के पेन्ड्री स्थित मेडिकल कालेज के महिला टॉयलेट में मेबाईल फोन का कैमरा लगाकर वीडियो बनाने वाले सफाई कर्मी को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के मोबाईल पर नर्सिंग स्टाफ के वीडियो पाये गाए हैं।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठेके पर कार्यरत एक सफाई कर्मचारी द्वारा गुरूवार को मेडिकल कालेज अस्पताल के महिला स्टाफ टॉयलेट में मोबाइल फोन लगाकर अपने फोन का कैमरा ऑन कर दिया और वहां से चला गया। इसके बाद स्टाफ नर्स और कुछ छात्राएं टॉयलेट पहुंची जहां उन्होंने वाश बेसिन के समीप छुपा कर रखे गए एक मोबाइल फोन देखा, जिस पर वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन था। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की जिसके बाद लालबाग थाने को सूचना दी गई और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी ताम्रध्वज मांडवी राजनांदगांव जिले के सोनेसरार का निवासी है। आरोपी के द्वारा महिला टॉयलेट में मोबाइल कैमरा लगाकर वीडियो बनाने के इस मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी के मोबाइल फोन पर पुलिस को कुछ वीडियो फुटेज मिले हैं जिसकी जांच कार्रवाई की जा रही है। इधर टॉयलेट पर सफाई कर्मचारी द्वारा कैमरा लगाया जाने की जानकारी मिलने पर सभी नर्स और महिला डॉक्टरों के बीच वीडियो बनाए जाने को लेकर आक्रोश है। आरोपी कब से इस तरह से वीडियो बना रहा था पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button