CG शव दफनाने को लेकर बवाल : सरपंच और ग्राम प्रमुखों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पांच आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। परपा थाना व नानगुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़े बोदल में ईसाई समुदाय की महिला की मौत और शव दफनाने को लेकर दो समुदाय में बवाल हो गया। रात को शव दफनाने की खबर के बाद जब सरपंच व ग्राम प्रमुख संबंधित परिवार से पूछने गए तो उग्र होकर उन पर हमला कर दिया गया। हमले में सरपंच समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शाम तक हमले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक,  बड़ेबोदल निवासी धर्मांतरित महिला बुदाय लगभग 55 वर्ष की रविवार दोपहर में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे गांव के सामुदायिक श्मशान में बिना ग्राम पंचायत के परमिशन के दफना दिया। खबर लगने के बाद सोमवार दोपहर सरपंच गंगाराम कश्यप, ग्राम प्रमुख चैतू नाग, सुखनाथ नाग के अलावा गोंडूराम मंडावी, संतराम, बोटी समेत आधा दर्जन लोग पीड़ित परिवार के घर जाकर शव दफनाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। चूंकि गांव में ईसाई समुदाय का कब्रिस्तान नहीं होने के बावजूद आदिवासी समाज के श्मशान में शव दफना दिया गया था। सरपंच का पीड़ित परिवार से यह पूछना इतना नागवार गुजरा की सभी ने उग्र होकर सरपंच व सुखनाथ पर हमला कर दिया।

इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे ग्राम प्रमुख चैतू नाग, सुखनाथ नाग, गोंडूराम मंडावी, संतराम, बोटी पर भी हमला कर दिया गया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने सरपंच व अन्य को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इस दौरान पूर्व से मौजूद लगभग 5 जवान जब बीचबचाव करने पहुंचे तो उनसे भी हाथापाई किए जाने की गई। इस हमले में गंभीर रूप से घायल सरपंच गंगाराम कश्यप, ग्राम प्रमुख चैतू नाग, सुखनाथ नाग व गोंडूराम मंडावी को उपचार के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है सभी को अंदरूनी चोट आई है और उनका उपचार जारी है। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सरपंच को मारने की बातें कहीं जा रही हैं और हाकी, डंडे लैस लोग दौड़ाते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो की हरिभूमि पुष्टि नहीं करता है।

मेकाज पहुंचे आदिवासी समाज के पदाधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी घायल सरपंच व ग्राम प्रमुखों से मिलने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उनका हाल चाल जाना। घायलों ने बताया कि किस तरह उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। इस मारपीट में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं। मामले को लेकर विश्व हिंदू समाज के द्वारा बैठक लेने के साथ ही बस्तर एसपी शलभ सिन्हा को पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

पांच गिरफ्तार, भेजा गया जेल

परपा टीआई भोलासिंग राजपूत ने बताया कि,  मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नामजद आरोपियों में सुकमन नाग, बुदरू मंडावी, बबलू कश्यप, कोसो कश्यप व गनपत शामिल है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351 (2), 132, 121 (1), 191 (2), 193 (3), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। वहीं मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button