CG सड़क हादसा : दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत, तीन की मौत चार की हालत गंभीर

बालोद।  बालोद जिले के ग्राम आड़ेझर के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा और महिला सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार,  शुक्रवार देर शाम बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत मनकुंवर -महामाया मार्ग पर ग्राम आड़ेझर के पास दो मोटर साइकिल की आपस में टक्कर हो गई।

इस सड़क हादसे में ग्राम हो गए घायल  

ठाकुर पारा कोटागांव निवासी  36 वर्षीया भूपत पिता चेतन चुरेन्द्र, 29 वर्षीया निसंग्राम कोला पिता प्रताप सिंह कोला, ग्राम नारंगसुर निवासी 35 वर्षीया छबि लाल दरों पिता रिसाऊ राम की मौत हो गई। वहीं, इस सड़क दुर्घटना के बाद अन्य घायलों को उपचार के लिए दल्ली राजहरा अस्पताल ले जाया गया। महामाया पुलिस मामले की जांच में  जुट गई है।

सड़क हादसे में छात्रा की मौत 

वहीं 15 फ़रवरी को बलौदाबाजार जिले के भवानीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार सीमेंट से लदा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रा का शव उठाने से इनकार कर दिया। वे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ। तहसीलदार, बलौदाबाजार डीएसपी निधि नाग, और गिधपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है।

आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार 

ग्रामीणों का कहना है कि, भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रक चालकों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button