CG सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार की टक्कर से दुधमुंहे बच्चे सहित माता-पिता की दर्दनाक मौत, दो घायल

सरगुजा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित विशुनपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दुधमुंहे 3 माह के बच्चे सहित उसके माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एर्टिगा कार (क्रमांक CG 15 EC 0892) तेज़ गति से चल रही थी। चालक संतोष पैंकरा द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण कार ने बाइक (क्रमांक CG 15 DV 9288) को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दंपति विनोद कुमार यादव, उनकी पत्नी और तीन माह का शिशु तीनों हादसे का शिकार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। गिरने से महिला और मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल विनोद कुमार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार में IIT परीक्षा देने जा रहे पांच परीक्षार्थी (तीन युवतियां और दो युवक) सवार थे। हादसे के तुरंत बाद युवक मौके पर फरार हो गए। जबकि कार चालक संतोष पैंकरा और एक युवती को घायल अवस्था में 112 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर भेजा गया। मृतक परिवार दमगड़ा पेटला का निवासी था। इधर, सीतापुर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक और आक्रोश पैदा कर दिया है।