Site icon khabriram

CG – दुष्कर्म के बाद हत्या! : अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश, काला पड़ा पूरा शरीर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत करही बाजार में अज्ञात महिला का खेत में शव मिला है. महिला का चेहरा काला पड़ने की वजह से उसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है. बॉडी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उसके साथ किसी ने कुछ गलत किया है. इलाके में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

बता दें कि, महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. जो विक्षिप्त बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद करही बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बलौदाबाजार ले आई है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा जाएगा. हालांकि, अभी तक महिला के मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.

वहीं मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. करही बाजार पुलिस मर्ग कायम कर महिला के परिजनों और घटना के कारणों का पता लगाने कोशिश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात महिला जिसकी उम्र करीबन 45 से 50 वर्ष है. जो ग्राम करही बाजार रोड किनारे पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ी मिली. जिसकी लाश काफी डैमेज हो चुकी है. महिला ने काला ब्लाउज और लाल सफेद साड़ी पहनी है.

Exit mobile version