Site icon khabriram

CG राज्योत्सव : उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को पूरे प्रदेश में राज्योत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के बने 24 साल हो चुके हैं। राज्य अब 25वें साल में प्रवेश करने को तैयार है। सीएम साय ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। वहीं अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से राज्योत्सव के अवसर पर 1 नवंबर को अपने -अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव उत्सव मनाने की अपील की है। राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर, अटलनगर में 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी शहरों और गांव में नागरिकों से 1 नवंबर की शाम को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं हैं। इसके साथ दीपावली, अन्नकूट और छठ महापर्व की अग्रिम बधाई दी है।

Exit mobile version