Site icon khabriram

CG – रेलवे टिकट दलाल अरेस्ट : बेमेतरा में रेलवे टिकट का अवैध कारोबार, आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

रायपुर। रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करने वालों पर रेलवे पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार को हेमलता भास्कर, निरीक्षक अपराध गुप्तचर शाखा (डिटेक्टिव विंग) रेसुब भिलाई के निर्देशन में आरपीएफ ने स्थानीय बेमेतरा पुलिस को सूचना देकर रेलवे टिकट के अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को धर दबोचा.

अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर उप डॉकघर बेमेतरा में गुप्त निगरानी के दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम आकाश रोहरा, उम्र 35 वर्ष, पिता-शंकर लाल रोहरा, साकिन-राउतपारा, महामाया मंदिर के पास बेमेतरा बताया और उसके द्वारा दूसरों के लिए अवैध रूप से बनाए गए रेलवे काउंटर टिकट को प्रस्तुत किया गया. उन्होंने अपने ग्राहकों से अधिक पैसे कमाने के लालच में 300 रुपए कमीशन में टिकट बनाने की गलती को स्वीकार किया.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तरीके से तैयार किया हुआ एक नग काउंटर यात्रा टिकट कीमत 8740 रुपए, एक नग भरा हुआ तत्काल फार्म व एक नग खाली तत्काल फार्म, एक मोबाइल, एक एसबीआई डेबिट कार्ड को जब्त किया. वहीं इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग में अपराध दर्ज किया है.

Exit mobile version