Site icon khabriram

CG : सायको किलर ने किए चौकाने वाले खुलासे, तंत्र-मन्त्र की आड़ में नकली नोट छापने का करता था काम

रायपुर। रायपुर-धमतरी के तीन लोगों की हत्या करने वाले दुर्ग स्थित धनोरा के कंप्यूटर सेंटर संचालक सुखवंत साहू उर्फ सुखू से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसने दुर्ग के पाटन, अम्लेश्वर और नागपुर में तीन लोगों की हत्या की बात कबूल की है।

आरोपी ने सभी को धनवर्षा का झांसा दिया था। उनसे दो-दो लाख रुपए लिए थे। उनके घर पर तंत्र पूजा किया, लेकिन धनवर्षा नहीं हुई। इसलिए तीनों उससे अपना पैसा मांग रहे थे। आरोपी ने सभी को जहर देकर मारने की जानकारी दी है। पुलिस की टीम तीनों जगह जांच के लिए पहुंची वहां के थाने में तीनों की हत्या या गुम इंसान की कोई शिकायत नहीं है। पुलिस अब भी तीनों मामलों की जांच कर रही है।

आरोपी के घर से प्रिंटिंग मशीन मिली है। मोबाइल पर नकली नोट छापने का वीडियो भी मिला। आरोपी ने कबूल किया है कि वह प्रिंट का भी काम करता था। पुलिस को शक है कि आरोपी धनवर्षा का झांसा देकर लोगों को नकली नोट थमा देता था। इसलिए लोग उस पर भरोसा करने लगे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभनपुर खोरपा निवासी नरेंद्र साहू की हत्या मामले में आरोपी सुखवंत को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट में लाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी। आरोपी को रायपुर लाकर पूछताछ की जाएगी। जल्द ही नवा रायपुर राखी निवासी हंसाराम साहू की मौत पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version