heml

छत्तीसगढ़ में देहव्यापार का खुलासा, लॉज में संचालित हो रहा था जिस्म का कारोबार, लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लड़कियां समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को ये सूचना मिली थी कि प्रभात लाज पावर हाऊस भिलाई में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान लॉज में संदिग्ध हालत में लड़के लड़कियां मिले। पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उसमें निलेश वर्मा पिता साहेबलाल वर्मा उम्र 19 साल साकिन ग्राम पेण्डरी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर। सुप्रभात शील पिता श्री विमल कृष्ण शील उम्र 44 साल शाप नंबर 86 रवि शुक्ला, मार्केट भिलाई, दुर्ग । राजेन्द्र यादव पिता रघु यादव उम्र 37 साल गिरधारी नगर चण्डी मंदिर के आगे थाना दुर्ग। मंजु लहरे उर्फ मंजू डहरिया पिता राजेन्द्र लहरे 20 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास सतनामी मोहल्ला, जामुल दुर्ग । लक्ष्मी हलधर उर्फ मेघा पिता स्व. सुखरंजन हलधर 38 साल स्पर्श हास्पिटल के पीछे रामनगर सुपेला दुर्ग । संगीता बंजारे पिता राजेश यादव उम्र 26 साल रोड नंबर-4 भिलाई छ.ग. शामिल हैं।

पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि निलेश वर्मा के द्वारा लाज के कमरों में लड़कियो व महिलाओ को ग्राहको से रकम लेकर उपलब्ध कराकर देह व्यापार संचालित किया जाता था। अपराध धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की आरोपी होने से गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विरूद्ध धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पाये जाने से माननीय न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button