रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 7 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इन अधिकारियों को अपनी 4 साल की सेवा पूरी करने पर प्रमोशन मिला है। सभी 7 अधिकारी उप सचिव स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। ये सभी अधिकारी 2020 बैच के आईएएस है।
जारी सूची के अनुसार कुमार विश्वरंजन सीईओ दंतेवाड़ा, अभिषेक कुमार सीईओ जशपुर, प्रतीक जैन अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर जीएसटी, सुश्री सुरुचि सिंह सीईओ राजनंदगांव, हेमंत रमेश नंदनवार सीईओ बीजापुर, रोमा श्रीवास्तव सीईओ धमतरी, आकांक्षा शिक्षा खालको सीईओ नारायणपुर के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।