Site icon khabriram

साइबर ठगी मामले में CG पुलिस का बड़ा एक्शन, एक ही बैंक के 105 अकाउंट सीज, गृह मंत्रालय के शिकायत पर हुई कार्रवाई

भिलाई: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेडरल बैंक भिलाई के 105 खातों को सीज कर दिया. इन खातों में साइबर ठगों द्वारा ठगी की रकम जमा करने का अंदेशा है. सुपेला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी खाताधारकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दिया. सभी को अपने मूल दस्तावेज के साथ थाने आने के लिए कहा गया है.

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बुधवार को जांच के दौरान फेडरल बैंक भिलाई से 105 संदिग्ध खातों की जानकारी मिली. जिसमें एक करोड़ दो लाख 34 हजार रुपये का लेनदेन हुआ है. सभी खातों को सीज कर खाताधारकों को मूल दस्तावेज के साथ थाने बुलाया गया है.

उन्होंने कहा कि साइबर ठग कुछ निर्धारित रकम देकर ऐसे खाताधारकों के खाते का इस्तेमाल ठगे गए रकम को जमा करने के लिए करते हैं. सुपेला पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 317 (2), 317 (4), 318 (4), 61 (2) (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।.

बता दें यह कार्रवाई भारत सरकार के गृह मंत्रालय के शिकायत पर हुई है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने समन्वय पोर्टल पर इन खतों को लेकर शिकायत दर्ज की गयी थी . जिसमे राज्यों में हुए साइबर ठगी की रकम जमा करने की आशंका जताई गयी थी. गृह मंत्रालय शिकायत के आधार पर इन खाता धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version