भिलाई: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेडरल बैंक भिलाई के 105 खातों को सीज कर दिया. इन खातों में साइबर ठगों द्वारा ठगी की रकम जमा करने का अंदेशा है. सुपेला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी खाताधारकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दिया. सभी को अपने मूल दस्तावेज के साथ थाने आने के लिए कहा गया है.
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बुधवार को जांच के दौरान फेडरल बैंक भिलाई से 105 संदिग्ध खातों की जानकारी मिली. जिसमें एक करोड़ दो लाख 34 हजार रुपये का लेनदेन हुआ है. सभी खातों को सीज कर खाताधारकों को मूल दस्तावेज के साथ थाने बुलाया गया है.