CG नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा : दो आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा, 90 पौवा देशी शराब जब्त

कुरुद। छत्तीसगढ़ के कुरुद में लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी बीच पुलिस ने भरदा के दो और आरोपियों को दबोचा है। इस दौरान 90 पौवा देशी प्लेन और सीलबंद शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 8 हजार 100 रुपये है। पकड़े गए आरोपियों के नाम भीषम साहू उम्र 21 वर्ष और नरेश साहू पिता कोमल साहू उम्र 20 वर्ष है।
दरअसल, कुरुद पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद अवैध रूप से शराब लेकर जा दो आरोपियों को अमृत राईस मिल के सामने घेराबंदी कर पकड़ा। अवैध नशे के कारोबार करने वालो के खिलाफ कुरुद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते दिनों ग्राम भरदा के ही आरोपी को अवैध गांजा, गोली और हथियार के साथ पकड़ा था।
लगातार की जा रही कार्रवाई
इससे पहले कुरुद में एक आरोपी को घर से गांजा गोली का कारोबार करते हुए दबोचा गया था। इस संदर्भ में एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि, शराब ही नही किसी भी नशे के अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नही जा रहा है। हमारी कार्रवाई लगातार जारी है।