CG : बीजापुर में तीन ग्रामीणों की हत्‍या के बाद पुलिस की नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में छह नक्‍सली ढेर

बीजापुर। Naxalites Encounter in Bijapur: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले के नक्‍सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पोलमपल्ली क्षेत्र में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह नक्‍सली मारे गए हैं। पुलिस की ओर से सघन सर्चिंग अभियान जारी है। यह मुठभेड़ सुबह लगभग 7-8 बजे के बीच हुई। बासागुड़ा से सीआरपीएफ, डीआरजी, कोबरा के द्वारा नक्सलियों के पोलमपल्ली क्षेत्र में आमद के सूचना पर पुलिस बल रवाना हुआ था।

जानकारी के अनुसार पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, इसकी जवाबी कार्रवाई सुरक्षा बलों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जानकारी अनुसार मुठभेड़ खत्म होने के बाद का क्षेत्र सर्चिंग करने पर छह नक्सलियों के शव बरामद हुए। घटनास्थल व इसके आसपास पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस अभी घटनास्थल से वापस नहीं लौटी है।

मुठभेड़ में नक्‍सलियों के शव के साथ हथियार भी बरामद
बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा, नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई है। शव के साथ हथियार भी बरामद हुए हैं। बतादें कि तीन ग्रामीणों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों के जवान पोलमपल्ली, चिपुरभट्टी इलाके में गई थी। जहां चिपुरभट्टी व तालपेरू नदी के किनारे मुठभेड़ हुई।

होली के दिन नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों को उतारा था मौत के घाट
होली के दिन नक्सलियों ने राहत शिविर में रहने वाले तीन ग्रामीणों को बासागुड़ा के कलारपारा में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। तीनों ग्रामीण पोलमपल्ली, मारुडबाका के रहने वाले थे। नक्सली फरमान के चलते ये ग्रामीण गांव छोड़कर बासागुड़ा राहत शिविर में रह रहे थे।

होली के दिन नदी उस पार इन ग्रामीण युवकों को नक्सली ने सुनियोजित तरीके से अपने जाल में फंसाकर अचानक कुल्हाड़ी, चाकू से हमला गला रेत दिया था। बताया गया है कि ये ग्रामीण कभी नदी उस पार नहीं जाते थे, लेकिन होली खेलने के बहाने इनको बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button